Bihar Board Inter Registration 2021-23: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू | BSEB 12th Registration 2023 Direct Link

Bihar Board Inter Registration @inter23.biharboardonline.com 2023: इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू | BSEB 12th Registration 2023 Check Now | Bihar Board Inter Registration 2021-23 Started Apply Now Bihar Board Inter Registration 2021-23 Started, Apply Now @ inter23.biharboardonline.com

नमस्कार दोस्तो ! आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन 2023 | Bihar Board 10th /12th Registration Online Apply अगर आप भी बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन 2023 से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Bihar Board Inter Registration 2023

Bihar Board Inter Registration 2023 बिहार बोर्ड के तहत कक्षा 11वीं में Arts, Commerce, Science and Vocational Courses (I.A, I.Sc, I.Com) आदि विषयो मे दाखिला लेना चाहते है तो आपको Bihar Board Inter Registration 2023 की पूरी जानकारी निचे दिया गया है। आप स्टेप टू स्टेप इसकी जानकारी पढ़ सकते सकते है।

bihar board marksheet verification

जानकारी के लिए आपको बता दे कि कई विद्यार्थी बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा जैसी सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछते थे आपको बता दें कि इसका बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन 02 नवम्बर 2021 से होगा और 08 नवम्बर 2021 को bihar board 12th registration last date 2021-2023 घोषित किया गया है।

इस आर्टिकल में विस्तार से आपको Bihar Board Inter Registration 2023, bihar board 12th registration last date 2021-2023, bihar board 11th admission last date 2021, inter registration 2021-2023, inter ka registration kab hoga 2021? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द आवेदन करके इस अपन दाखिला सुनिश्चित कर सकते है।

Bihar Board Inter Registration 2023 Highlights

Post NameBihar Board Inter Registration 2023
Board NameBihar School Examination Board, Patna
StreamArts, Commerce, Science and Vocational Courses (I.A, I.Sc, I.Com)
Session2021-2023
ClassIntermediate
Applying ModeOnline /Offline
Download the Ad., No – PR 199/2021Click Here
Official Websiteinter23.biharboardonline.com

BSEB 12th Registration 2023

बिहार के अपने उन सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर लेकर आये है जो कि, कक्षा 11वीं में दाखिला लेने के लिए इंतजार कर रहे थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्धारा आधिकारीक तौर पर Arts, Commerce and Science के पाठ्यक्रमो में दाखिले के लिए आधिकारीक तौर पर 02,11,2021 से लेकर 08,11,2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसकी पूरी व विस्तृत जानकारी आप inter23.biharboardonline.com से प्राप्त कर सकते है और अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते है।

यह भी पढ़े :-

inter registration 2021-2023 – Uploading Documents Details

Required Documents for Inter Registration 2023

  • 11th Admission Slip
  • High School (10th) Marks Sheet
  • Matric 10th Admit Card
  • Migration Certificate Original (बिहार बोर्ड को छोड़कर अन्य बोर्ड के लिए)
  • Aadhar Card
  • Bank Passbook
  • Caste Certificate (SC/ST/EBC)
  • Income Certificate (EBC)
  • Registered Mobile Number
  • Email ID
  • Scanned Photograph (In JPEG/JPG Format, Image Dimension: 35mm x 30mm, Size: 40-100 kb
  • Scanned Signature (Dimension: 3.5 cm width x 1cm height, Size: 5-20 kb)

Bihar Board Inter Registration Category Wise Application Fee

Bihar Board 11th/ Inter Registration Fee 

Regular Students (BSEB Students)485/-
Regular Students (Other Board Students)685/-
Private Students (BSEB Students)885/-
Private Students (Other Board Students)1085/-
Late Fee (All Students)150/-

इमीग्रेशन शु्ल्क सिर्फ अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण छात्र / छात्रा के लिए अनुमान्य है। अन्य बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण छात्र / छात्रा को मूल प्रवजन प्रमाण पत्र ( माईग्रेशन सर्टिफिकेट ) भी अपने शिक्षण संंस्थान में जमा करवाना अनिवार्य होगा जिसकी जबावदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

Bihar Board Inter Registration Offline Mode Process 2023

  • हमारे सभी इच्छुक विद्यार्थी आसानी से Bihar Board Inter Registration 2023 के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं।
  • Bihar Board Inter Registration 2023 में दाखिला लेने के लिए जारी आवेदन फॉर्म को समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है जिसे विघालय के प्रधान वहां से डाउनलोड करके छात्र / छात्राओ में वितरित करेंगे
    इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा
    मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यान से इसके साथ अटैच करना होगा
    अब आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को अपने शिक्षण संस्थान में जमा करवाना होगा जहां पर आपके इस आवेदन फॉर्म के आधार पर ही आपका ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा आदि।
    उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से विघालय के माध्यम से ही ऑफलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Such details, which will be filled in the Registration Form offline by the students at the Intermediate School College.

  • Intermediate School College Code
  • Intermediate School College Name
  • Sub-Division Name
  • District Name
  • Class Roll Number
  • Faculty (Arts/Science/Commerce)
  • Student Type Regular/ Private
  • Student’s Name (Hindi & English)
  •  
  • Mother’s Name (Hindi & English)
  • Father’s Name (Hindi & English)
  • Date of Birth (DOB)
  • 10th Passing Board’s Name
  • 10th Roll Code (School Code)
  • Class 10th Roll Number
  • Class 10th Passing Year
  •  
  • Select Gender (Male/ Female/ Others)
  • Select Cast Categories (Gen/ BC/ EBC/ SC/ ST)
  • Chose Religion (Hindu/ Islam/ Others)
  • Chose Area (Rural/ Urban)
  • Select Nationality (Indian/ Others)
  • Disable Status (Handicap Status)
  • Mobile Number (Active)
  •  
  • Mail Id (Active)
  • Account Number
  • Bank Name
  • Bank Branch Address
  • Full Address with Pin Code
  • Marital Status (Married/ Unmarried)
  • Two Identity Marks (cut marks, mole, etc.)
  • Medium (Hindi/ English)
  • Select Subject Name
  • Signature Hindi and English both
  • Guardian Signature

BSEB Bihar Board Inter Registration 2021-23

  • हमारे सभी Collage आसानी से inter registration 2021-2023 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं।
  • inter registration 2021-2023 में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा।
    अब आपको सबस पहले पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
    यहां पर आपको Bihar Board Inter Registration 2023 – आवेदन फॉर्म का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    इसके बाद आपको पूरे आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा।
    जिन – जिन दस्तावेजो, तस्वीरों व हस्ताक्षरों की मांग की जायेगी उन्हें स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा।
    अब सभी विद्यार्थियो को अपनी कोटी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी और अन्त में, पोर्टल से लॉग-आउट करना होगा आदि।
    उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करके हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से Bihar Board Inter Registration 2023 में ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पायेंगे।

Bihar Board Inter Registration Form Download 2023

सभी छात्र-छात्राओं को इंटर पंजियन के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा । यहाँ पर सभी Streams Arts, Science, Commerce और Vocational Courses के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 PDF में उपलब्ध है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board Inter Registration form Arts PDFDownload
Bihar Board Inter Registration form Science PDFDownload
Bihar Board 12th Registration form Commerce PDFDownload
Bihar Board 12th Registration form Vocational Courses PDFDownload
Official Notification of BSEB 11th Registration 2023 PDFDownload

बिहार बोर्ड 10वी /12वी पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • जिसके बाद दी गयी लिंक Bihar Board Inter Registration 2023 पे क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आवेदन फॉर्म का विकल्प मिलेगा आप दी गयी जानकारी को सही से भरें।
  • दस्तावेजो, तस्वीरों व हस्ताक्षरों की मांग की जायेगी उन्हें स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपका बिहार बोर्ड पंजीकरण (Registration) हो जायेगा।
  • Bihar Board Registration ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें।

बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन सुधार कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • जिसके बाद दी गयी लिंक Bihar Board Registration Correction पे क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें
  • सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें
  • जिसके बाद आपका बिहार बोर्ड पंजीकरण सुधार हो जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Inter Registration LoginClick Here
Notification DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here

Bihar Board Inter Registration 2023 FAQs

Admission Starts From?

02.11.2021 onwords.

Admission Ends From?

08.11.2021 onwords.

How Can we apply online for admission?

All are students have to visit its official website and apply online for their admission.

Leave a Comment