Bihar Sauchalay List 2024 | बिहार ग्रामीण /शहरी शौचालय लिस्‍ट कैसे देखें? At sbm.gov.in

Bihar Sauchalay List 2024, Bihar Shochaly Mission Online Application Form 2024 बिहार शौचालय सूची 2024 @https://sbm.gov.in/sbmReport/home.aspx स्वच्छ भारत मिशन (sbm urban) के तहत घरों में शौचालय (शौचालय लिस्ट बिहार 2024) बनाया जा रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान gramin sochalay yojana check name list कितने लोगों के घर शौचालय बनना है और कितने लोगों का बन चुका है।

बिहार शौचालय लिस्ट 2024 (New Sauchalay List Bihar)

bihar sauchalay list 2023
  • ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन सभी वर्ग के भारतीय नागरिकों के लिये :रु 0/-
  • शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, इस योजना में कोई भी शुल्क दे नहीं है यह बिलकुल फ्री है।

लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA) के तहत राज्‍य के ग्रामीण क्षेत्रों खुले में शौच मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य है जिसे केन्‍द्र प्रायोजित स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) (SBM-G) तथा राज्‍य सम्‍पोषित लोहिया स्‍वच्‍छता योजना के शौचालय सूची 2024 | New Sauchalay List Bihar से पूरा किया जाना है।

Bihar Sauchalay List Online Application Form 2024

bihar sauchalay list के तहत 1.66 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध करवाना तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत गंगा कार्य योजना (नमामि गंगे) के तहत राज्य के 12 जिलों यथा; बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कटिहार, खगरिया, लखीसराय, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, सारण, तथा, वैशाली जिलों में गंगा किनारे अवस्थित 61 प्रखंडो के 307 पंचायतो में शौच मुक्त बनाये जाने का लक्ष्य है ।

Bihar Sauchalay List 2024 – बिहार शौंचालय लिस्‍ट कैंसे देंखे।

  • लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (Bihar Sauchalay List 2024) का उद्देश्‍य
  • “खुले में शौच मुक्‍त बिहार” के लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए समयबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता का आच्‍छादन।
  • स्‍वच्‍छता अभियान की गतिविधियों से विभिन्‍न भागीदारों यथा पंचायती राज संस्‍थान के प्रतिनिधियों, संकुल स्‍तरीय संघों, ग्राम संगठनों, स्‍वयं सहायता समूहों, नि:शक्‍त स्‍वयं सहायता समूह विभिन्‍न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों को सम्मिलित करना।
  • सामूहिक व्‍यवहार परिवर्तन तथा स्‍वच्‍छता विषयक सुरक्षित आचार सुनिश्चित करने के लिए समुदाय आधारित सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता (CLTS) की रणनीति को अपनाना जो सारे समुदाय को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करे।
  • समुदाय आधारित सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता सुनिश्चित करने हेतु ठोस एवं तरल अवशिष्‍ट के प्रबंधन (SLWM) का क्रियान्‍वयन।

sbm.gov.in report card sauchalaya list pdf download

sauchalaya list Bihar रिपोर्ट में देखा जा सकता है। ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट ब्लॉक या ग्रामवार लिस्ट sbm report panchayat list देख सकते है। बिहार शौचालय सूची में नाम कैसे देखें ? आप बहुत आसानी से ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन पात्रता सूची एवं ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट में ऑनलाइन sbm.gov.in पर जाकर registration कर सकते है।

Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Payment List 2024

शौचालय लिस्ट में नाम कैसे जोड़े लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। [A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered के लिंक पर क्लिक करना होगा lohiya swachh bihar abhiyan payment list 2022  शौचालय अनुदान योजना, शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

LSBA Bihar Online Apply 2024

शौचालय लिस्ट में नाम कैसे जोड़े लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने sbm 2022 होम पेज खुल जायेगा। [A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered के लिंक पर क्लिक करना होगा bihar gramin sochalay yojana check name list 2024 शौचालय अनुदान योजना, शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Bihar Sauchalay List 2023
  • यहाँ क्लिक करते ही शौचालय सूची में नाम 2024 आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • जिसमे आपको सबसे पहले swachh bharat abhiyan 12000 अपना राज्य, डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक sbm.gov.in report card का चयन करना होगा।
New Sauchalay List

sbm.gov.in report card sauchalaya list में अपना नाम कैसे देखें

  • सभी विवरण sbm.gov.in registration को भरने के बाद, sbm toilet आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद, आपके सामने sauchalaya list Bihar सूची दिखाई देगी।
  • जिसमे आपको अपने ब्लॉक, राज्य और जिला sauchalaya list bihar के सामने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • sbm login : क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसे आपको अल्लोव करना होगा।
  • अब आपको अपना पंचायत का नाम दिखेगा जिसमे आपको रौ नम्बर 18 के निचे वाला लाइन में ही क्लिक करना होगा।
  • जैसा की आपको निचे रेड लाइन तथा ऐरो के निशाँन में देख सकते है।
    •  
Bihar Sauchalay List

Gramin Sochalay Yojana Check Name List 2024

जिसके बाद आपको अपने गाँव वाइज sauchalaya list देखेगी था उसमे अपना या अपने किसी परिवार का नाम लिस्ट में होगा।

sbm.gov.in registration sauchalaya list

swachh bharat mission” sauchalaya list Bihar सौचालय का पैसा किसको मिलेगा | इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब लोग उठा सकते है। देश के लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ग्रामीण शौचालय लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते है।

यह भी पढ़े >> आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें, आधार कार्ड में करेक्शन करें तथा स्टेटस चेक

अगर Bihar sauchalaya list में नाम न मिले तो परशान न हो

स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में शौचालय बनाया जा रहा है। इसमें कितने लोगों के घर शौचालय बनना है और इसमें से कितने लोगों का बन चुका है ये एसबीएम रिपोर्ट में देखा जा सकता है। इसमें ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट, ब्लॉक या ग्रामवार लिस्ट देख सकते है। ग्रामीण नई शौचालय सूची की सहायता से आप आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत किसका शौचालय बन चुका है।

इस ऑनलाइन sauchalaya list Bihar सुविधा के ज़रिये लोगो के समय की भी बचत होगी। जिन लोगो का नाम इस शौचालय सूची के अंतर्गत आएगा उनके घरो में केंद्र सरकार की तरह से मुफ्त में शौचालय बनाया जायेगा ।चेक करने के लिए www.sbm.gov.in पर जाइये | या पंचायत प्रखंड व गाँव में नाम चेक करने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक कीजिये।

Gramin Sochalay Yojana Check Name List 2024

  • select report card – रिपोर्ट कार्ड सेलेक्ट कीजिये
  • select state – राज्य सेलेक्ट कीजिये
  • select district – जिला सेलेक्ट करे
  • select block – ब्लाक सेलेक्ट करे
  • select panchayat – पंचायत सेलेक्ट करे
  • select village – गाँव सेलेक्ट करे
  • submit – सबमिट पर क्लीक करे.

बिहार शौचालय सूची (Bihar Sauchalay List 2024) कैसे देखें?

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • उसके बाद दी गयी लिंक “बिहार शौचालय लिस्ट 2024” पे क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा उस पर आप से मांगी गयी जानकारी को सही से भरें।
  • सभी जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपके पंचायत का बिहार शौचालय सूची दिखाई देगा।
  • अब आप Bihar Sauchalay list 2024 Pdf file download कर प्रिंट निकलवा सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

Bihar Sauchalay List Related FAQs

अपने गांव के शौचालय लिस्ट कैसे देखें?

स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट [sbm.gov.in] पर जाकर अपने गांव के शौचालय लिस्ट देख सकते हैं।

शौचालय के पैसे कैसे चेक करें?

सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट sbm.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको राज्य के विकल्प पर क्लिक कर राज्य का चयन करना होगा। इसके पश्चात आप बिहार शौचालय के पैसे देख सकते हैं।

शौचालय का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?

बिहार शौचालय का पैसा नहीं मिला तो अपने प्रखंड स्तर के अधिकारियों से संपर्क करें या अपने ग्राम प्रधान से मिलकर बात कर सकते हैं इसके बाद आपको शौचालय का पैसा मिल जाएगा।

शौचालय लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?

बिहार शौचालय सूची में नाम जुड़वाने के लिए मुखिया जी को आवेदन कर तीनों फोटो, आईडी की फोटो कापी लगाकर सरपंच के हस्ताक्षर करवा ग्राम सचिव के मार्फत डीआरडीए कार्यालय में जमा कर अपना नाम बिहार शौचालय लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।

Leave a Comment