BRABU UG, PG एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म 2024

BRABU UG, PG Admission Online form 2024 | BRABU UG, PG एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म 2024 हर बार की तरह इस बार भी बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, मुज्ज़फरपुर (BRABU) ने शेक्षिक सत्र 2024-23 के BRABU UG, PG Admission के ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिए हैं जो अभ्यर्थी इच्छुक हैं और निर्धारित योग्यता रखते हैं वे अभ्यर्थी फार्म ऑनलाइन करने से पहले नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ लें तथा जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे पेज के अंत में जाकर दी गयी लिंक्स पे क्लिक कर के फार्म भर सकते हैं |

BRABU UG, PG Admission Online form 2021

महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि (UG): 29 सितम्बर 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि (PG): 25 मार्च 2024

आवेदन शुल्क

  • GEN, OBC अभ्यर्थी : रु 300
  • SC, ST अभ्यर्थी : रु 300

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : NA
  • अधिकतम आयु : NA
  • आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें

आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार

  • आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं

BRABU Muzaffarpur Eligibility Criteria

  • स्नातक (UG): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा पास कर ली हो |
  • परास्नातक (PG): किसी भी मान्यता प्राप्त विस्वविध्यालय से स्नातक की परीक्षा पास कर ली हो |
  • शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |

BRABU Muzaffarpur Subject की सूचि

AIH
बांग्ला
वाणिज्‍य
अर्थशास्‍त्र
अंग्रेज़ी
हिंदी
इतिहास
मैथिली
गणितशास्‍त्र
फ़ारसी
जीवन-दर्शन
राजनीति विज्ञान
संस्कृत
समाजशास्त्र
उर्दू
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
प्राणीविज्ञान
वनस्‍पति-शास्‍त्र
इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
मछली और मत्स्य पालन
मनोविज्ञान

BRABU Admission Documents Required

  • 2 नवीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • प्रवेश पत्र
  • आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी
  • चालान की कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्नातक की मार्कशीट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • C.L.C.

BRABU Admission फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा |
  • उसके बाद दी गयी लिंक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें पे क्लिक करें |
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर मांगी गयी जानकारी को सही से भरें |
  • जानकारी को सही से भरने के बाद फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें |
  • उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें तथा प्रिंट आउट ले लें |
  • आपका BRABU Registration फॉर्म भर जायेगा |

BRABU Admission फॉर्म प्रिंट कैसे करें

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा |
  • उसके बाद दी गयी लिंक रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंट करें पे क्लिक करें |
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को सही से भरें |
  • उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें |
  • आपका BRABU Admission फॉर्म खुल जायेगा |

BRABU Contact Number | Help Desk

  • For Technical Support Please Contact : 0621-2243071 |
  • Email us : registrar.brabu@gmail.com |
  • Contact Number की अधिक जानकारी के लिये BRABU की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें |

BRABU Muzaffarpur Online Admission Process

  • इस वेबसाइट के अंत में जाकर BRABU Admission Form से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी एडमिशन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |

महत्वपूर्ण निर्देश

  • BRABU Muzaffarpur Admission Form 2024 भरने के बाद BRABU Admission Form की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |

महत्वपूर्ण लिंक्स

लिंक I लिंक II

यहां क्लिक करें

Leave a Comment