CCC Certificate प्रवेश पत्र, रिजल्ट, सर्टिफिकेट डाउनलोड 2024

ccc certificate @https://student.nielit.gov.in नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी NEILIT / DOEACC ने CCC Admit Card का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं और CCC से सम्बंधित जैसे प्रवेश पत्र डाउनलोड करना, रिजल्ट देखना , ccc certificate डाउनलोड करना आदि सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसके लिये आपको इस पेज के अंत में जाना होगा तथा दी गयी लिंक्स पे क्लिक करके सेवा का लाभ ले सकते है|

www.nielit.gov.in ccc certificate | nielit admit card

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ccc certificate)

ccc certificate

महत्वपूर्ण तिथि

विद्यार्थियों को बता दें की CCC कोर्स की परीक्षा का आयोजन हर महीने किया जाता है। विद्यार्थी इस चार्ट से महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जाने।

आवेदन शुल्क

  • GEN, OBC : रु 590/-
  • SC, ST : रु 590/-

आयु सीमा

इस Course को करने की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की इसको करने से आपको कम खर्च और ज्यादा समय भी नही देना होता है और इसे करने के लिए आपको ज्यादा Qualification भी नही चाहिए आप इसे 10वी Class के बाद ही कर सकते है।

आवेदन शुल्क

  • CCC कोर्स 2024 के लिए परीक्षा फीस 500 रु + जीएसटी है। विद्यार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरते समय एनईएफटी/आरटीजीएस/सीएससी-एसपीवी/ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए कर सकते है। उम्मीदवारों को बता दें की विलम्ब फीस का कोई भी प्रावधान नहीं है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं

ccc online शेक्षिक योग्यता

  • अभ्यर्थी को 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |

CCC (Course on Computer Concept) क्या है?

CCC Kya Hai? CCC Me Kya Hota Hai जानिए CCC Course Kaise Kare पूरी जानकारी राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान जिसे हम National Institute of Electronic & Information Technology यानी कि NIELIT के नाम से जानते हैं, जो कि डिजिटल साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। नाइलेट बहुत सारे कोर्स कराता है जैसे ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIELIT को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था।

CCC Certificate के क्या लाभ है?

  • यदि आप कंप्यूटर सीखना चाहते है तो आपको सबसे पहले सीसीसी कोर्स करना चाहिए क्योंकि सीसीसी कोर्स को करने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आपको कंप्यूटर की Basic चीजों के बारे में जानकारी हो गाएगी।
  • आपको पंटिंग, इन्टरनेट चलाना, Microsoft Office के फीचर का इस्तेमाल करना, उसकी History चेक करना, जैसे काम आसानी से सिख सकते है।
  • CCC कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की आज काल लगभग सभी सरकारी नोकरी और प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर का डिप्लोमा माँगा जाता है। यदि अगर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नोकरी के लिए अप्लाई कर रहे है। तो आप CCC डिप्लोमा का इस्तेमाल कर सकते है।

CCC Online Exam कैसे दिया जाता है?

  • Ccc का एग्जाम भी जैसे और एग्जाम ऑनलाइन होते है. वैसे ही होता है जब आप अपना एडमिट कार्ड लेकर आपने सेंटर पर जाओगे वंहा पर आपको उस सेंटर पर एक कंप्यूटर दिया जाता है।
  • उस कंप्यूटर पर आपको ऑनलाइन एग्जाम वेबसाइट होगी जो आपके रोल नंबर से लॉग इन होगी ऑनलाइन एग्जाम में आपसे 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते है।
  • इस एग्जाम पूछ गए 100 प्रश्न में से आपको पास होने के लिए 50 का सही होना जरुरी है इस एग्जाम में आये नंबर के हिसाब से आपके प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री में आपको ग्रेड मिलती है।

सीसीसी रिजल्ट 2024

  • नाइलिट ccc certificate 2024 परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट ज़ारी किया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें की रिजल्ट परीक्षा के 15 दिनों के बाद जारी कर दिए जाएंगे।
  • उमीदवारो को बता दे की उन्हें परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50 % अंक लाने होंगे।
  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ यानी की ऑप्शनल प्रश्न वाले होंगे। परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों को आने रिजल्ट का बेसब्री से इन्तिज़ार रहेगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • उसके बाद दी गयी लिंक “CCC Certificate डाउनलोड करें” पे क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर दिये गये ऑप्शन Download Certificate पे क्लिक करें।
  • ccc certificate पे क्लिक करने के बाद मांगी गयी जानकारी को सही से भरें।
  • जानकारी को सही से भरने के बाद Submit बटन पे क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका CCC Certificate खुल जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स

CCC Admit Card डाउनलोड करें

यहां क्लिक करें

CCC Result डाउनलोड करें

यहां क्लिक करें

CCC ऑनलाइन फॉर्म भरें

यहां क्लिक करें

CCC आवेदन शुल्क जमा करें

यहां क्लिक करें

CCC आवेदन फार्म डाउनलोड करें

यहां क्लिक करें

CCC फार्म स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

यहां क्लिक करें

ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

यहां क्लिक करें

ऑफिसियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

Leave a Comment