Jharkhand Sauchalay List 2023 | झारखण्ड शौचालय लिस्ट ग्रामीण व शहरी शौचालय सूची देंखे @sbm.gov.in

Jharkhand Sauchalay List 2023 | झारखण्ड शौचालय लिस्ट ग्रामीण व शहरी शौचालय सूची कैसे देंखे @sbm.gov.in PM Sauchalay Yojana, PM yojana

स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) का उद्देश्‍य दिनांक 02 अक्‍टूबर, 2019 तक स्‍वच्‍छ एवं खुले में शौच मुक्‍त (ओडीएफ) भारत की प्राप्‍ति करना। स्‍वच्‍छता, साफ-सफाई तथा खुले में शौच के उन्‍मूलन को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की सामान्‍य गुणवत्‍ता में सुधार लाना है |

Contents

Jharkhand Sauchalay List 2023 | झारखण्ड शौचालय लिस्ट ग्रामीण व शहरी  सूची

झारखण्ड शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें (Jharkhand Sauchalay List 2023)

Jharkhand Sauchalay List 2023

झारखण्ड शौचालय लिस्ट ग्रामीण व शहरी शौचालय न्यू सूची 2023

  • Jharkhand Sauchalay List देखने के लिए सभी वर्ग के भारतीय नागरिकों के लिये :रु 0/-

झारखण्ड शौचालय लिस्ट (Jharkhand Sauchalay List 2023)

भारत सरकार शौचालय निर्माण योजना जो कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चलाई गई थी। उसके लिए केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए न्यू शौचालय सूची 2023 को जारी कर दिया गया है। अगर आप अपना Jharkhand Sauchalay List 2023 में देखना चाहते है। तो अब आप घर बैठे आसानी से सभी लाभार्थियों का पता लगा सकते हैं |

स्वच्छ भारत मिशन योजना क्या है?

स्वच्छ भारत अभियान (Jharkhand Sauchalay List) भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गालियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया |

Jharkhand Sauchalay Yojana के उद्देश्‍य

इस योजना को शुरू करने के अनेक उद्देश्‍य हैं जिन्‍हें पूरा करने के लिए सरकार द्वारा शौचालय योजना का शुभारम्‍भ किया गया। स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार का सबसे महत्त्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है। दो उपमिशन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) इसके अन्तर्गत आते हैं। दोनों मिशनों का उद्देश्य महात्मा गाँधी की 150वीं वर्षगांठ पर सही रूप में श्रद्धाजंलि देते हुए वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है |

Swachh Bharat Mission Jharkhand Gramin Toilet List 2023

आप झारखण्‍ड राज्‍य के निवासी हैं और आपने भी शौचालय योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरा हैं। तो आप भी अपना नाम शौचालय योजना लिस्‍ट में देंख सकते हैं। हम यहा आपको सरल व आसान तरीके से लिस्‍ट में नाम देंख सकते है। इसके साथ ही यदि आपने इस योजना के तहत आवेदन किया है। तो आप अपना नाम भी खोज सकते हैं। Jharkhand Sauchalay List ग्रामीण व शहरी इलाकों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचालयों का निशुल्क निर्माण किया जा रहा है |

झारखण्ड शौचालय लिस्ट – शहरी व ग्रामीण लिस्ट

झारखण्ड शौचालय लिस्ट शहरी व ग्रामीण लिस्ट शौचालय निर्माण सूची राज्यवार जिला-वार, ब्लॉक-वार देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbm.gov.in पर जाये। यहाँ नीचे हम आपको Jharkhand Sauchalay List ग्रामीण और शहरी सूची के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। झारखण्ड नई शौचालय सूची- शहरी व ग्रामीण लिस्ट के बारे में जानकारी देंगे।

शौचालय सूची के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों के नाम सम्मिलित किए गए हैं। जिन व्यक्तियों द्वारा शौचालय बनवाने हेतु आवेदन फॉर्म भरे थे। उनके नाम अब नई शौचालय सूची 2023 के तहत जारी कर दिए गए हैं।

sbm.gov.in report card sauchalaya list में अपना नाम कैसे देखें

Jharkhand Sauchalay List 2023 जो व्यक्ति झारखण्ड के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के शौचालय निर्माण सूची 2023 को देखना चाहता है। अथवा डाउनलोड करना चाहता है। वह सभी जानकारी इस लेख में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। झारखण्ड शौचालय सूची डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online list 2023

Jharkhand Sauchalay List में आपको अपनी नाम रजिस्टर करने के लिए आपको मांगी गई तीन प्रकार की सूचना राज्य का नाम, जिले का नाम तथा ब्लॉक का नाम अंकित करना होगा। एवं इसके बाद, आप आसानी से झारखण्ड नई शौचालय निर्माण सूची डाउनलोड (Download) कर पाएंगे।

शौचालय की राशि कितनी है?

व्यक्तिगत पारिवारिक झारखण्ड शौचालय लिस्ट (IHHL)-स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय (IHHL) इकाईयों के निर्माण एवं उपयोग करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में रूपये 12000/-(केन्द्र का अंश 60% यानि-रूपये 7200/- एवं राज्य का अंश 40%यानि-रूपये 4800/- इस प्रकार कुल-12000 रूपये) दिए जाने का प्रावधान है।

शौचालय का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?

Jharkhand Sauchalay List 2023 में अपना  जोड़ने के लिए मुखिया को सादे कागज पर पैसे प्राप्त करने के लिए आवेदन कर तीनों फोटो आईडी की फोटो कापी लगा कर सरपंच के हस्ताक्षर करवा ग्राम सचिव के मार्फत डीआरडीए कार्यालय में जमा करवाने होते हैं। इसके बाद ग्राम सचिव या कोई अन्य अधिकारी मौके पर जाकर शौचालय का निरीक्षण कर उस आवेदन पर ओके के अपने हस्ताक्षर करता है।

Jharkhand Sauchalay List 2023 मोबाइल में कैसे देखें?

  • Select Report Card – रिपोर्ट कार्ड सेलेक्ट कीजिये।
  • Select State – राज्य सेलेक्ट कीजिये।
  • Select District – जिला सेलेक्ट करे।
  • Select Block – ब्लाक सेलेक्ट करे
  • Select Panchayat – पंचायत सेलेक्ट करे।
  • Select Village – गाँव सेलेक्ट करे।
  • Submit – सबमिट पर क्लीक करे।

झारखण्ड शौचालय लिस्ट में नाम (Jharkhand Sauchalay List 2023) कैसे देखें?

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • उसके बाद दी गयी लिंक “झारखण्ड शौचालय लिस्ट” पे क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें।
  • जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको आपके पंचायत का Jharkhand Sauchalay List 2023 दिखाई देगा।
  • अब आप उसका पीडीफ फाइल डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

सेंट्रल वेबसाइट पर रिपोर्ट देखेयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

Jharkhand Sauchalay List Related FAQs

अपने गांव के शौचालय लिस्ट कैसे देखें?

स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट [sbm.gov.in] पर जाकर अपने झारखण्ड गांव के शौचालय लिस्ट देख सकते हैं।

शौचालय के पैसे कैसे चेक करें?

सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट sbm.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको राज्य के विकल्प पर क्लिक कर राज्य का चयन करना होगा। इसके पश्चात आप झारखण्ड शौचालय के पैसे देख सकते हैं।

शौचालय का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?

झारखण्ड शौचालय का पैसा नहीं मिला तो अपने प्रखंड स्तर के अधिकारियों से संपर्क करें या अपने ग्राम प्रधान से मिलकर बात कर सकते हैं इसके बाद आपको शौचालय का पैसा मिल जाएगा।

शौचालय लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?

झारखण्ड शौचालय सूची में नाम जुड़वाने के लिए मुखिया जी को आवेदन कर तीनों फोटो, आईडी की फोटो कापी लगाकर सरपंच के हस्ताक्षर करवा ग्राम सचिव के मार्फत डीआरडीए कार्यालय में जमा कर अपना नाम झारखण्ड शौचालय लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।

Leave a Comment